Advertisement

Calcium & Vitamin D Foods In Hindi

Calcium & Vitamin D Foods In Hindi

Vitamin D की कमी दूर करेंगे ये फूड्स, डायट में करें शामिल

| | Updated: Apr 13, 2020, 1:16 PM

हमारे शरीर के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए विटमिन डी बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। हम विटमिन डी की दैनिक आपूर्ति अपने भोजन में कुछ चीजों को शामिल करके पूरी कर सकते हैं।

vitamin d2

विटमिन डीहमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। वैसे धूप से ही शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटमिन डी मिल जाती है लेकिन कभी-कभी इसकी कमी हो सकती है। ऐसे में विटमिन डी युक्त आहार लेना बेहद जरूरी है। कमजोर हड्डियां और मांसपेशियां विटमिन डी की कमी की ओर इशारा करते हैं। बता दें कि विटमिन डी की कमी कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती हैं जैसे, बच्‍चों में अस्‍थमा, बुजुर्गों की पहचानने की क्षमता में कमी, ग्‍लूकोज इन्‍टॉलरेंस वगैरह।अगर हम डायट में नियमित रूप से कुछ चीजों को शामिल कर लें जो विटमिन डी से भरपूर हों तो न केवल हमारा शरीर स्‍वस्‍थ रहेगा बल्कि हमारी प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होगी। विटमिन डी का स्‍तर बनाए रखने के लिए हम इन चीजों को अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं:

दूध
दूध विटमिन डी और कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत है। हर रोज एक गिलास पीने से हमें दिन भर के लिए जरूरी विटमिन डी की एक चौथाई मात्रा मिल जाती है।

अंडे
अंडे का सफेद वाला हिस्‍सा विटमिन डी से भरपूर होता है। अंडे खाने से हमें अपने लिए आवश्‍यक विटमिन डी मिल सकता है। ये उन लोगों के लिए अच्‍छा विकल्‍प है जो किन्‍हीं कारणों से दूध नहीं पी सकते।

सैमन मछली
जो लोग मछली खा सकते हैं उनके लिए सैमन मछली विटमिन डी का अच्‍छा स्रोत है। भोजन में एक बार सैमन मछली खाकर दिन भर की विटमिन डी की जरूरतों की पूर्ति हो जाती है।

मशरूम
मशरूम में भी पर्याप्‍त मात्रा में विटमिन डी होता है। अलग-अलग किस्‍म के मशरूम में विटमिन डी की अलग-अलग मात्रा होती है। Shitake मशरूम में सबसे ज्‍यादा विटमिन डी होता है।

सोया फूड
सोया फूड जैसे टोफू और सोयाबीन की बड़‍ियां खाने से भी विटमिन डी की कमी पूरी होती है। ये चीजें आसानी से सुपरमार्केट में उपलब्‍ध हो जाती हैं। जिन लोगों को दूध से एलर्जी उनके लिए सोया से बने उत्‍पाद अच्‍छा विकल्‍प हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Web Title : food with vitamin d
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Calcium & Vitamin D Foods In Hindi

Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/lifestyle/health/food-with-vitamin-d/articleshow/67848836.cms

Posting Komentar

0 Komentar

banner